Sunday, December 1, 2013




                          Mars Transits in Virgo





Mars the defense minister of the universe has transited in Virgo zodiac on 26th November 2013 at 3 pm and it will remain in the same zodiac until 4th February 2014. In Gemini lagna, Mars is the lord of 6th house and 11th house. This transit will bring discomfort to Gemini born people. All issues related to Land, Court, debt, family dispute and marriage related dispute or issues can go against your wish and it can create more hassle in life.

Gemini born, must keep a distance from people & business ventures whose name initial is P,V,O.U,I and N name must remain Vigilant. Try not to involve in any fight, argument or unnecessary manipulation between 2 parties.

Saturn & Rahu are placed in Libra these days and the relationship between these two planets and mars is not good, this combination also may bring discomfort to Gemini born people. At the same time Dev guru Jupiter is also placed in Gemini and mars is placed in the fourth house from there. Daitya Guru Venus is places in its enemy sign of Sagittarius and Venus is also placed in the fourth house from Mars.

Jupiter and Venus both are brahamans and both are making SAMSAPTAK yog also, because they both are sitting in the 7th house to each other. This yoga and transit of Mars in Virgo shows the impact that Gemini will experience sudden Gains and sudden losses in the same pace.

For sudden gains and to stop sudden losses, Gemini born should take the guidance of any learned person or the guru if you have any. Get in touch with your Guru ji and take his blessings for your better tomorrow and peaceful present. Taking any decision with the guidance of your guru will be very beneficial.

Everybody should be very religious at this point if time & to avoid the negative impact of this transit one should chant Mangal marka kosha path or start chanting mangal beej mantra: 


Aum Kraam kreem kraum sah Bhaumaye namah.






                           Mars in the house of Mercury


                                         कन्या में मंगल के गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव

भूमि पुत्र मंगल 26 नवम्बर को शाम तीन बजे अपने मित्र राशि सिंह से शत्रु राशि कन्या में प्रवेश कर गया। यहां पर मंगल चार फरवरी 2014 तक रहेगा। मिथुन राशि में मंगल छठें आैर ग्यारहवें भाव का स्वामी होता है। इस राशि से गोचर में मंगल चौथे भाव में है। यह परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों की परेशानियों में वृद्धि करेगा। मंगल भूमि, भवन, ऋण, न्यायालीय विवाद का कारक ग्रह है, इसलिए यह भूमि एवं न्यायालय से संबंधित मामलों में भी हानि पहुंचा सकता है। मंगल शारीरिक कष्ट, मानहानि आैर दाम्पत्य जीवन में तनाव भी उत्पन्न कर सकता है, इसलिए इस अवधि में मिथुन राशि के जातक जीवन साथी के साथ तालमेल बनाकर रखें आैर पारिवारिक मामलों में भी संयम से काम लें। 
मिथुन राशि के जातकों को विशेष रूप से पी, वी, ओ, यू, आई आैर एन नाम के लोगों व कंपनियों से सावधान तथा सतर्क रहना चाहिए। इस राशि के जातक वाद विवाद से भी दूर रहें अन्यथा उन्हें हानि हो सकती है। शनि आैर राहू भी इन दिनों तुला राशि में हैं जो मंगल से द्विद्र्वादश संबंध बना रहे हैं, यह स्थित भी शुभ फलदायी नहीं है। मिथुन राशि में ही इस समय देव गुरु बृहस्पति भी हैं आैर बृहस्पति से मंगल की स्थित भी चौथे स्थान पर है। दैत्य गुरु शुक्र भी अपनी शत्रु राशि धनु में गोचर कर रहे हैं। वह भी मंगल से चौथे स्थान पर हैं। बृहस्पति आैर शुक्र दोनों सम सप्तक योग बनाए हुए हैं। बृहस्पति आैर शुक्र दोनों ही ब्रााह्मण हैं इसलिए मंगल का कन्या राशि में आने व दोनों गुरुओं का सम सप्तक संबंध होने से अचानक लाभ व अचानक हानि के योग बनेंगे। मिथुन राशि के जातकों को चाहिए कि वे अचानक लाभ के लिए योग्य व विद्वान गुरु  के संपर्क में रहें आैर उनका आर्शीवाद लें। गुरु से सलाह लेकर काम करना मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित होगा। इस दौरान आस्तिक होना अति आवश्यक है। मिथुन राशि के जातकों को चाहिए कि वे मंगल के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हनुमान जी की उपासना व उनके मंत्रों का जप करें।

To Know more about this transit, Kindly comment in the box and i shall revert back to you with best of my knowledge. 

Jai Bajrang Bali